भालू के हमले में महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत -ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम व मुआवजे की उठाई मांग

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। तेजम तहसील के ग्राम पंचायत बोरागांव के कांपा तोक में रविवार सुबह जंगली भालू के हमले में 42 वर्षीय बसंती देवी पत्नी त्रिलोक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। भालू ने महिला के शव को बुरी तरह नोच डाला।

बसंती देवी घर पर अकेली रहती थीं, जबकि उनके पति और बच्चे हल्द्वानी में रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब वह घर के बाहर दैनिक कार्यों में व्यस्त थीं, तभी जंगल की ओर से आए भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बचाव का मौका न मिल पाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

स्थानीय निवासी बसंती लोहनी ने बताया कि मृतका लंबे समय से गांव में अकेली रह रही थीं। सुबह खेतों की ओर जाते समय भालू झाड़ियों से निकलकर उन पर टूट पड़ा। ग्रामीण जब तक मदद के लिए पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, कई बार भालू और तेंदुए बस्तियों के पास देखे गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को पहले ही सूचना दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पाताल भुवनेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा को नए धान के चावल का लगेगा भोग

थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है और इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग के अनुसार भालू संभवतः भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था। विभाग की टीम ने भालू की मौजूदगी का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

यह घटना एक बार फिर सीमांत क्षेत्रों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को उजागर करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में चेतावनी तंत्र, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए। साथ ही मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

बताया गया कि हर वर्ष इस सीजन में तेजम क्षेत्र में भालू के हमले बढ़ जाते हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों से भालू ठंड के समय निचले इलाकों में आ जाते हैं। इसी वर्ष मुनस्यारी ब्लॉक में भालू के हमले में तीन लोग घायल हो चुके हैं। महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119