साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ पति को छोड़कर महिला दूसरे व्यक्ति के साथ फरार
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में एक महिला अपने पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि वह घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी भी साथ ले गई है। पति ने एक व्यक्ति पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि हरि सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी हाल स्माई स्टोर वाली गली हरर्बटरपुर ने तहरीर दी है। बताया कि 15 अप्रैल को उनकी पत्नी घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। काफी देर तक वह वापस नहीं आई। अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली। उसने मुंतजिर निवासी ग्राम नगला टांडा सहारनपुर पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है।
कहा कि आरोपी उसकी पत्नी का धर्म परिवर्तन भी करा सकता है। पीड़ित ने पत्नी घर में रखे दामाद के करीब साढ़े तीन लाख रुपये भी अपने साथ ले गई है। उसने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उसने पुलिस से पत्नी को खोजने की मांग की है। कोतवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा कर कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लालकुआं में नशे, चोरी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ फूटा जनाक्रोश -दो सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
हल्द्वानी सड़क हादसा : बस और टाटा मैजिक की जोरदार टक्कर, 12 लोग गंभीर घायल
वीरशिवा स्कूल चौखुटिया मासी में स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई