शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश में शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस के एक सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पीड़िता और आरोपी की मुलाकात पांच साल पहले हुई थी।
राकेश सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी सिपाही ने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया और उसे शारीरिक संबंध बनाने का लालच दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी, जो अब कांस्टेबल के पद पर तैनात है, उसने बाद में यह दावा करते हुए महिला से शादी करने से इनकार कर दिया कि उसका परिवार उनकी शादी के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com