राजस्थान में नंदोई की प्रताड़ना से आहत महिला हल्द्वानी थाने पहुंची, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नंदोई की प्रताड़ना और पति समेत ससुरालियों की मारपीट से परेशान एक महिला ने राजस्थान स्थित अपने ससुराल से बहन के घर हल्द्वानी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नंदोई, ननद, पति व सास-ससुर के खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मूल रूप से आगरा व हाल फ्लैट्स पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी टीना शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी दीपक शर्मा निवासी जगतपुरा, जयपुर राजस्थान से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के दौरान दीपक ने खुद को इंजीनियर बताया था। रिश्ते की बात जब हो रही थी तो दीपक अपने जीजा दीपक शुक्ला को भी साथ लाया था। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद पति दीपक उससे मारपीट करता था। कहा कि इसकी शिकायत उसने अपने सास-ससुर से की लेकिन उन्होंने बेटे को सही ठहराया।

ससुरालियों की मारपीट से तंग आकर पीड़िता मायके आगरा आ गई। लेकिन कुछ समय बाद माफीनामा करके उसका पति उसे दोबारा साथ राजस्थान ले गया। आरोप लगाया कि नंदोई दीपक शुक्ला ससुराल में लगातार हस्तक्षेप करता है। साथ ही उसे तमाम तरह से प्रताड़ित भी करता है। जिसमें उसके साथ ननद भी शामिल है। आरोप है कि पीड़िता को उसका नंदोई रास्ते में रोककर धमकाता है। जिससे परेशान होकर पीड़िता अपनी बहन के घर हल्द्वानी आ गई। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि बताया कि मामले में पीड़िता के पति दीपक शर्मा, सास सुरेंद्र कुमार शर्मा, सास हर्ष शर्मा़, नंदोई दीपक शुक्ला और ननद शालिनी के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119