दो छोटे बच्चों और पति को छोड़कर महिला लापता


हल्द्वानी। एक महिला अपने दो छोटे बच्चों और पति को छोड़कर घर से लापता हो गई है। पीड़ित पति ने काठगोदाम थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी।
हल्दीखाल जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में तहरीर सौंपते हुए कहा कि 11 दिसंबर 2024 को उनकी 24 वर्षीय सीमा घर से बिना बताए घर से अचानक चली गई और तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उसने बताया कि हर जगह खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही सकुशल महिला को बरामद कर लिया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com