लावारिस पशु के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल, सात टांके लगे

हल्द्वानी। शहर ही नहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लावारिस पशुओं का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है। ताज़ा घटना में गोविंदपुर गरवाल गांव में एक महिला लावारिस सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिगत दिवस खष्टी सिंह (आयु 60 वर्ष), पत्नी चंद्र सिंह सिंह, अपनी दुकान पर सब्जियाँ समेट रही थीं, तभी अचानक एक लावारिस सांड ने पीछे से उन पर आक्रमण कर दिया। सांड की सींघ महिला की जांघ में गहराई से धँस गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और कुछ दूरी तक घसीटती चली गई।
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा शोर मचाकर एवं प्रयासपूर्वक सांड को दूर भगाया गया, जिसके पश्चात परिजनों ने तत्काल घायल महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने जांघ में फँसे सींघ के टुकड़ों को निकालकर सात टांके लगाए। शनिवार को स्थिति में सुधार होने पर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस घटना के पश्चात क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी तारा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लावारिस पशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे नागरिकों का सुरक्षित आवागमन बाधित हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से लावारिस पशुओं की समस्या के समाधान हेतु शीघ्र ठोस कार्रवाई की माँग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com