गुलदार से भिड़ी महिला, संघर्ष में महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
भीमताल। ब्लॉक के ग्राम पंचायत चनौती में रविवार को गांव की एक महिला ने गुलदार से भिड़ कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस संघर्ष में महिला घायल हुई है। महिला के साहस की गांव का हर एक व्यक्ति दात दे रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ तीव्र आक्रोश है। रविवार की सायं के वक्त चनौती तोक के गादे निवासी पुष्पा देवी पत्नी हरीश चंद्र पलड़िया के ऊपर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
ग्रामीणों की मदद से महिला को भीमताल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार करीब छः बजे पुष्पा देवी अपने घर के समीप घास काट रही थी कि पहले से ही घात लगाये बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें खींच कर ले जाने लगा। महिला ने साहस का परिचय दिया और गुलदार के साथ भिड़ गयी। महिला की आवाज सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीणों ने हो हल्ला किया और गुलदार भाग गया। महिला के हाथ व पैरों में गुलदार के नाखून लगे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ तीव्र आक्रोश है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com