सर्जरी के बाद महिला की मौत, बिना अनुमति चल रहा था ऑपरेशन –वरदान अस्पताल सील

खबर शेयर करें

काशीपुर। मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित वरदान अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जांच में सामने आया कि अस्पताल के पास केवल ओपीडी संचालित करने की अनुमति थी, जबकि वहां अवैध रूप से प्रसव और ऑपरेशन किए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।

अलीगंज के बढ़ापुर निवासी 32 वर्षीय रेनू, पत्नी सरजीत सिंह को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई। पहले परिजन उसे एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे वरदान अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह ऑपरेशन के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जीएसटी में बड़ी कटौती के बाद पीएम मोदी का एक और ऐलान, बोले- हम यहीं नहीं रुकेंगे, टैक्स और कम होगा

महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे समाजसेवी गगन कंबोज ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सांकेतिक भाषा दिवस पर विशेष कार्यक्रम

सूचना पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत साहनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल के पास केवल ओपीडी की अनुमति थी, जबकि वहां ऑपरेशन और प्रसव जैसी सेवाएं अवैध रूप से दी जा रही थीं। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति ऑपरेशन करना नियमों का उल्लंघन है, इसलिए अस्पताल को बंद किया गया है। वहीं कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आज -हल्द्वानी में देखें यातायात डायवर्जन

भर्ती मरीज को किया शिफ्ट
अस्पताल सील किए जाने के दौरान भर्ती एक अन्य महिला मरीज शबनम, पत्नी वसीम (निवासी गंगे बाबा), को मुरादाबाद रोड स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। शबनम का भी ऑपरेशन से प्रसव हुआ था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119