शराब की दुकान के विरोध में महिलाएं, बच्चे उतरे सड़कों पर
भनोली तहसील अंतर्गत काफलीखान क्षेत्र में शराब की दुकान बंद करने की मांग पर क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों ने बाजार में जुलूस निकाला और धरना दिया। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। वहीं बच्चों ने कहा कि हमें शराब नहीं अच्छी शिक्षा चाहिए। काफलीखान में शराब की दुकान खोलने से आक्रोशित तोला, मंगरू, सेला, काफलीखान की महिलाओं और बच्चों ने मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।
बच्चे हमें शराब नहीं अच्छी शिक्षा चाहिए लिखी तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए। रैली के बाद महिलाओं और बच्चों ने शराब की दुकान के पास धरना दिया और इसे बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है। बच्चों ने कहा कि हमें बेहतर शिक्षा देने के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान खुलने चाहिए ना कि शराब की दुकान। जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि पूर्व में 20 मई को दिए ज्ञापन, धरने के बाद प्रशासन ने मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका हल निकालने का आश्वासन दिया था। पांच दिन बाद भी कोई हल नहीं निकला है। चेतावनी देते हुए कहा यदि शराब की दुकान बंद नहीं होगी तो आंदोलन तेज होगा। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद, नवीन लाल, चन्दन लाल, गोविंदी देवी, कलावती देवी, चम्पा देवी, अमन कुमार, गुड्डी देवी, तारा देवी, राजन्ती देवी भगवती देवी सहित कई लोग शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com