महिला कर्मी ने रेलवे अफसर और स्टाफ पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

खबर शेयर करें

हरिद्वार। रेलवे के बुकिंग कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी ने एक अधिकारी और स्टाफ कर्मियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने चेतवानी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी। रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय में तैनात बुकिंग पोर्टर रेखा ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। आरोप लगाया कि एक अधिकारी और अन्य कर्मचारी काफी समय से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। कार्यालय का अधिकारी उससे अभद्रता करता है। कर्मचारी भी धक्का-मुक्की करते हैं। लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उन्होंने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिसके बाद अब स्टेशन पर धरने पर बैठने का निर्णय लेना पड़ा। उत्पीड़न करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर उनका ट्रांसफर किया जाए। जब तक ये सब नहीं होगा धरने से नहीं हटूंगी। उन्होंने बताया कि पहले भी उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। उस वक्त भी उसे मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा था। अब फिर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया है। उक्त अधिकारी उससे अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि महिला शनिवार को भी धरने पर बैठी थी, लेकिन उस वक्त अधिकारियों ने उसे समझाबूझा कर मामला रफादफा कर दिया था। उधर, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है जो आरोप महिला कर्मचारी की ओर से लगाए गए उनकी जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119