युवती से दुष्कर्म व मारपीट पर महिला आयोग सख्त

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। दून के पटेलनगर क्षेत्र में महिला के साथ 03 जुलाई की देर रात घर में घुस कर दुष्कर्म व मारपीट के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग अध्यक्ष ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इस निन्दापूर्ण प्रकरण पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगों के कारण ऐसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों को कानून से डरना चाहिए कि अपराधी अब कानून के घेरे से बच नही सकते है।

आयोग अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवती के दो बच्चे हैं जो अपनी मां के साथ रहती हैं। उसका पति विदेश में है और उसने वहां दूसरी शादी कर ली है। जिस कारण वह उसके साथ नहीं रहती। आरोपी अनस का पहले से इनके घर में आना जाना था। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। आयोग अध्यक्ष ने एसओ पटेलनगर से फोन पर वार्ता करते हुए इस जघन्य आपराधिक मामले में गंभीरता से कठोरतम कार्रवाई को कहा है। उन्होंने दून अस्पताल पहुंच कर पीड़िता से मुलाकात कर उसका हाल जाना तथा चिकित्सकों से पीड़िता को बेहतर से बेहतर उपचार देने को कहा। चिकित्सको ने बताया कि उसकी गर्दन की हड्डी में गम्भीर चोट आई थी जिसकी सर्जरी की गई है। आयोग अध्यक्ष ने पुलिस उप-निरीक्षक राजेश से कहा कि पीड़िता के बयान लेने को कहा ताकि आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119