महिला प्रोफेसर से शादी से पूर्व बनाए शारीरिक संबंध, 15 लाख ना मिलने पर तोड़ा रिश्ता, महिला ने पुलिस को तहरीर

खबर शेयर करें

उधमसिंह नगर। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने विधि व्यवसाय का कोर्स किया है और वर्तमान में विधि की प्रोफेसर है। उसकी शादी के लिये ललित चौहान पुत्र वेदप्रकाश सिंह निवासी ग्राम कोठा महमूद थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से रिश्ते की बात चली थी। 29 अक्टूबर 2022 की शाम चार बजे ललित चौहान, बबिता देवी पत्नी वेदप्रकाश सिंह, वेदप्रकाश सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम कौठा महमूद थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उसके घर रिश्ता करने के लिये टांडा उज्जैन काशीपुर आये और बताया कि ललित चौहान असम राज्य में आयकर विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत है और उसके साथ उसकी माता-पिता की मौजूदगी में रिश्ता कर दिया गया। रिश्ते में लगभग 50 हजार रुपये खर्च हो गये। रिश्ता होने के उपरान्त ललित चौहान ने उससे कहा कि मुझे कुछ वार्तालाप शादी को लेकर करनी है। उसने कहा कि हमारा रिश्ता हो चुका है, अब हम बात कर सकते हैं। वह ललित चौहान के साथ अन्य कमरे में चली गई। ललित चौहान ने कहा कि अब हम दोनों बहुत जल्द ही पति-पत्नी बनने वाले हैं, इतना कहते ही ललित चौहान ने उसके शरीर के साथ अश्लीलता को और
उसकी बिना अनुमति के जबरन ललित चौहान ने गलत कार्य किया।

इसके बाद ललित चौहान अपने परिवार के साथ यह कहकर गया कि मैं जल्द ही शादी की तिथि बताऊंगा। 17 नवंबर 2022 को सुबह लगभग 10 बजे उसकी माता के फोन पर ललित के माता-पिता का फोन आया और कहा कि हमारे बेटे को दहेज में 15 लाख रुपये दोगे, तब हम शादी करेंगे, अन्यथा हमारे लड़के के लिये बहुत लड़कियां मिल रही हैं, जो मुंह मांगा दहेज देगें। उसके माता-पिता ने 15 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई तो ललित चौहान के माता-पिता ने उससे किया हुआ रिश्ता तोड़ दिया जब उसको यह बात पता चली कि ललित चौहान कई जगह लड़कियों से रिश्ता करने जाता है, तो वह लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनसे अश्लीलता और संबन्ध बनाता है, जिससे उसकी व उसके माता-पिता की समाज में काफी बदनामी हुई है, जिससे उसको काफी मानसिक आघात पहुंचा है। उसने घटना की रिपोर्ट टांडा उज्जैन चौकी में दी, किन्तु कोई कार्यवाही हुई। पीडि़ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119