सोशल मीडिया पर रचनात्मक रूप से सक्रिय रहें कार्यकर्ता : सीएम धामी

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा टूलकिट के माध्यम से झूठे नैरेटिव गढ़े जा रहे हैं, जिनका कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर रचनात्मक और सशक्त तरीके से जवाब देना चाहिए।
मुख्यमंत्री धामी सोमवार को गौलापार स्थित बैंक्वेट हॉल में भाजपा की ओर से आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी संकल्प अभियान सोशल मीडिया गोष्ठी’ में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा में यह पेपर लीक नहीं, बल्कि नकल प्रकरण है, जिसकी सीबीआई जांच की संस्तुति के साथ परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उनके चार वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने 25 हजार अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां दी हैं, जो एक रिकॉर्ड है।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से दशकों से लंबित कई ऐतिहासिक परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, जिनमें बहुउद्देशीय जमरानी बांध, खुरपिया फार्म (किच्छा) में एम्स सैटेलाइट सेंटर, नया औद्योगिक शहर और पंतनगर हवाई अड्डे का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार शामिल है। इसके अलावा हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना की दिशा में कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में हालिया आपदा के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि खनन राजस्व में 200 प्रतिशत की वृद्धि राज्य की मजबूत नीतियों को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने समान नागरिक संहिता, दंगा रोधी कानून, सख्त नकल अध्यादेश और मदरसा बोर्ड की समाप्ति जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएं और विपक्ष के भ्रम फैलाने के प्रयासों को विफल करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने की, जबकि संचालन रंजन बर्गली और विनीत अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा, दिनेश आर्य सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद सर्किट हाउस काठगोदाम में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com