मंडी में पल्लेदारी करने वाले श्रमिक ने लगाई फांसी

हल्द्वानी। मंडी में पल्लेदारी करने वाले एक श्रमिक ने आढ़त में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब रविवार की सुबह एक महिला आढ़त पहुंची तो उसने शव को लटका देखा और घटना की सूचना मंडी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी रख दिया और पुलिस मृतक के परिजन के आने का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल निवासी 39 वर्षीय प्रेम बहादुर पिछले कई सालों से यहीं रहता है और दीपक की सब्जी की आढ़त में काम करता है। बताया जा रहा कि बीते शनिवार रात्रि करीब साढ़े 9 बजे प्रेम ने आखिरी गाड़ी में माल लोड किया था। इसके बाद वो आढ़त में ही खा-पीकर सोने चला गया। सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो एक महिला उसे देखने आढ़त में गई। आढ़त के अंदर गमछे से उसका शव लटका देखा तो उसने तुरंत घटना की सूचना आढ़त स्वामी दीपक को दी। जिसके बाद आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से उतारकर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को मोर्चरी रख दिया है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com