हरियाणा की तर्ज पर पे ग्रेड देने की मांग को लेकर कर्मचारियों का कार्य वहिष्कार-
एसआर चंद्रा
भिकियासैंण। हरियाणा की तर्ज पर वेतमान देने तथा आउटर्सोस से नियुक्त कर्मचारियों को एनएचएम में नियुक्ति देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन कर्मचारियों ने कार्यवहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने सीएचसी परिसर भिकियासैंण व चौखुटिया में धरना प्रदर्शन किया।
मंगलवार को दो सूत्रीय मागों को लेकर एनएचएम में आवटसोर्स से नियुक्त डाक्टरों, एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट, आशा कॉडीनेटर, बीपीएम, बीएलए, डाटा आपरेटर ने धरना प्रदर्शन कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 पियुष रंजन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हुयी सभा में वक्ताओं ने कहा लम्बे समय से उनकी मागों को सरकार अनदेखी कर रही है। जबकि कर्मचारी समर्पण भाव से अपनी सेवायें दे रहे हैं। यहां दीपा मावडी, डॉ ज्योति सती, दीपिका जोशी, दीपा दोसाद, नेहा भट्ट ममता थापा , विनिता थापा, मंजू खाती, नवल जोशी, दीपक पांडेय नरेश पांडे, भावना पपनै आदि रहे।
उधर सीएचसी चौखुटिया में भी एनएचएम क्रार्मिकों ने नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। यहां डा0 देवेश मेहरा, डा0 माधुरी पुनेठा, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक अतुल सक्सेना, स्टाफ नर्स अनील कुमार सिंह, ललिता गोस्वामी, सीएचओ, संतोष मठपाल, दीपा नेगी, भावना बिष्ट, आकांक्षा जोशी, हिमानी कैड़ा, एएनएम ममता नेगी, जयन्ती सती, मोनिका पाठक, प्रेमा गोस्वामी, फार्मासिस्ट, विनोद गड़िया, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर योगदत्त आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com