विद्युत दरों में बढ़ोतरी के विरोध में आप ने सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 13 मई । बिजली दरों की बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को ज्ञापन भेजा हैं। ज्ञापन में वक्ताओं ने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा राज्य भर में बिजली दरें 12.5 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है तथा इस प्रस्ताव को मंजूर करने का निवेदन भी आयोग से किया गया है । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सहित देश का हर आम आदमी बेताहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के दौर में किसी तरह अपने और परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पा रहा है।

ऐसे में यदि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी एक आम आदमी पर बढ़े हुए बिजली दामों का बोझ डाला जाएगा तो ये प्रदेश के लाखो मध्यम या उससे निचले वर्ग के लोगो के लिए आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम करेगा। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को रोकने की मांग की हैं। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश टम्टा, आनंद सिंह बिष्ट, संदीप नयाल, प्रकाश चंद्र कांडपाल, नवीन चंद्र आर्य, देव सिंह, मोहन सिंह देवड़ी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119