ऑनलाइन जॉब के बहाने युवक व मंगेतर से 1.93 लाख की ठगी
रुद्रपुर। ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक और उसकी मंगेतर से 1 लाख 93 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नजफ पुत्र कदीर खान, निवासी सिरौलीकलां, ने पुलभट्टा थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी मंगेतर ऑनलाइन नौकरी खोज रही थी। इसी दौरान 3 नवंबर को ‘लक्ष्मी कुमारी’ नाम की महिला ने खुद को कॉरपोरेट ऑफिस की एचआर असिस्टेंट बताते हुए संपर्क किया।
उसने एक वेबसाइट पर रजिस्टर कर छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क करने के लिए कहा। शुरुआत में टास्क पूरे करने पर 310 रुपये और फिर एक हजार रुपये भेजकर उनका विश्वास जीता।
इसके बाद ठगों ने बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच दिया और दो दिनों में पीड़ित व उसकी मंगेतर के खातों से कुल 1.93 लाख रुपये ट्रांज़ैक्शन करा लिए। उसके बाद आरोपी महिला और वेबसाइट दोनों ही बंद हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा