फर्जी बीटेक एडमिशन विज्ञापन के झांसे में आया युवक -छह लाख से अधिक की ठगी
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर चल रहे एक फर्जी विज्ञापन ने रानीपुर निवासी एक कर्मचारी को छह लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। बीटेक दाखिले का झांसा देकर ठगों ने रकम हड़प ली। रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-3 रानीपुर निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे का बीटेक में दाखिला करवाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान फेसबुक पर एक विज्ञापन दिखा, जिसमें दिए लिंक पर क्लिक करते ही एक व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम प्रियम गुप्ता बताया और कहा कि वह दिल्ली की नेहरू सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में बिना अग्रिम भुगतान के दाखिला दिला सकता है।
प्रियम ने कुछ दस्तावेज मांगे और विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी से जानकारी भेजी। दस्तावेज देखकर सुजीत को भरोसा हो गया। इसके बाद एडमिशन शुल्क के तौर पर एक लाख रुपये मांगे गए, जो सुजीत ने 13 अगस्त को अमृतेश कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में भेज दिए।
इसके बाद ठगों ने अलग-अलग बहानों से और रकम मांगी। कुल मिलाकर सुजीत से छह लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। जब विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया तो पता चला कि ऐसा कोई व्यक्ति वहां कार्यरत ही नहीं है और पूरा मामला फर्जी है।
रानीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर सजा एफआरआई -पीएम के आगमन की भव्य तैयारियां
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि -पेंशन में बढ़ोतरी सहित सात बड़ी घोषणाएँ