जलना के युवक की संदिग्ध हालत में मौत – जलना के पास ग्रामीणों अचेत अवस्था में पड़ा देखा – जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत किया घोषित

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 25 जून:  नगर से कुछ दूरी पर स्थित विश्वनाथ के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया।                                  

शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को विश्वनाथ के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त गोविंद सिंह(27) पुत्र शेर सिंह निवासी जलना, लमगड़ा के रूप में हुई है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. राहुल प्रधान ने बताया कि युवक को जब अस्पताल में लाया गया तो वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जल संस्थान में संविदा में काम करता था। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। अचानक हुए इस हादसे से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119