परिचय सम्मेलन में वैवाहिक रिश्ते को लेकर युवक-युवतियों ने की आपस में की बात
देहरादून। हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसायटी की ओर से 19वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विवाह योग्य युवक-युवतियां और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। रविवार को सम्मेलन का शुभारंभ गुरु रोड स्थित मनभावन पैलेस में अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने दीप जलाकार किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन जरूरी है, जो विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए योग्य जीवन साथी तलाशने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सासाइटी के प्रयासों की सराहना की।
देहरादून के साथ ही हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की, दिल्ली, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, श्रीनगर क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों ने अपने साथी की तलाश के लिए आपस में बैठकर बातचीत की। इस दौरान सोसाइटी की स्मारिका का विमाचन भी हुआ, इसमें विवाह योग्य प्रतिभागियों की सूची और उनका विवरण भी प्रकाशित है। इस मौके पर प्रधान भूषण डंग, वीना मुगलानी, सचिव श्याम सुंदर, उप सचिव सविंदर पाल छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अमरीक सिंह, बाबू राम सहगल, सुरेंद्र अरोड़ा, जतिन सडाना, नवीन सडाना, किरण बाला, रमन सडाना, सरोज सचदेवा, दीपक ग्रोवर, नंद किशोर, प्रेम सागर, राम अरोड़ा, अरुण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com