खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना करियर बना सकते हैं युवा : चुघ
रूद्रपुर। रोजगार के कई माध्यमों के साथ खेलों में भी बेहतर प्रतिभा प्रदर्शित कर युवा अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। यह बात डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी भारत भूषण चुघ ने संजयनगर खेड़ा में शुभम मंडल एवं माणिक मित्रा द्वारा श्री दुर्गा मंदिर परिसर संजय नगर खेड़ा में आयोजित संजयनगर कैरम प्रतियोगिता 2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि अन्य खेलों के साथ कैरम खेल में भी देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश के खिलाड़ियों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सैकड़ों पदक जीतकर अपने परिवार, शहर, जिला, राज्य व देश का नाम गौरवान्वित किया। ऐसे खिलाड़ियों को केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा नगद धनराशि से सम्मानित किया। ताकि अपनी खेल प्रतिभा को और निखारने में उनके समक्ष किसी भी तरह से आर्थिक परेशानियां न आएं। श्री चुघ ने कहा कि डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए हमेशा कार्य करती रही है। जिसके लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चुघ ने आयोजित कैरम प्रतियोगिता के विजेता आदर्श कालोनी निवासी केशव एवं सुखरंजन तथा उप विजेता संजय नगर निवासी माणिक व विक्की को ट्राफी प्रदान कर पुरुस्कृत किया। साथ ही मैन ऑफ द मैच केशव व मैन ऑफ द टूर्नामेंट विक्की को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व टूर्नामेंट के आयोजक शुभम मंडल व माणिक मित्रा ने श्री चुघ का स्वागत कर उन्हें टूर्नामेंट के संदर्भ में कई जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि करीब एक पखवाड़ा पूर्व प्रारंभ हुए इस टूर्नामेंट में आदर्श कालोनी, शिव नगर, दिनेशपुर, संजय नगर, पीलीभीत, शक्तिफर्म, स्वर्ग फार्म, नागौरिया, बिलासपुर आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता आयोजन में विक्की,योगेश, तिलक, विश्वजीत, सूरज, गोलू व भवदेव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर अमित गौड़,पुराण पाण्डे, दीपक राणा, विजय सागर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com