हल्दूचौड़ के युवक की राजस्थान में नृशंस हत्या के खुलासे को लेकर पीड़ित के घर क्षेत्रवासियों ने की बैठक
लालकुआं
रिपोर्ट:- अंजली पंत
कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड के युवक की राजस्थान में हुई नृशंस हत्या के विरोध में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव न्याय और मदद का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि हल्दूचौड़ निवासी मयंक पपोला जिसकी उम्र महज 22 वर्ष थी और वह अपने घर का इकलौता चिराग था मयंक के पिता की कुछ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी और अब वह भी इस दुनिया में नहीं रहा। मयंक अपनी मां का इकलौता सहारा था और वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद राजस्थान हयात नामक होटल में नौकरी कर रहा था। लगभग एक महीना ही हुआ था कि उसकी मौत की खबर उसके घर वालों को मिली तो हर कोई स्तब्ध रह गया। वही मृतक के मामा राजेंद्र सिंह बिष्ट अपने सगे संबंधियों को लेकर राजस्थान पहुंचे तो उन्हें भी पुलिस अधिकारियों द्वारा गुमराह किया गया और काफी जद्दोजहद करने के बाद उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई।
फिलहाल पुलिस ने 302 और 120B के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की इस दौरान मृतक की मां ने भी हाथ जोड़कर सरकार, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों से गुहार लगाई है कि उसके बेटे की हत्या करने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और उसकी मामी ने कहा कि ऐसी क्या गलती उस बच्चे ने कर दी थी जो उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान सभी ने एक सुर में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है साथ ही न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com