बागेश्वर : 10 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

बागेश्वर एसओजी पुलिस टीम द्वारा 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। बरामद की गई स्मैक का बाजार मूल्य तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
एसपी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में एसओजी की टीम को सफलता मिली है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को एसओजी की टीम ने झिरौली क्षेत्र में तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था।
टीम ने लीसा डिपो काफलीगैर के पास 25 वर्षीय अंकित उपाध्याय पुत्र बसंत उपाध्याय निवासी नंदी गांव, थाना झिरौली, जिला बागेश्वर को 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना झिरौली में एफआईआर न-06/25 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com