दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में कंटेनर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

खबर शेयर करें

गदरपुर। हाईवे पर अनहद इंडस्ट्रीज के सामने हाईवे को जाने वाले मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तिलपुरी बरीराई निवासी कुंवर सिंह (बुक्सा जनजाति) पुत्र बलवंत सिंह 60 वर्ष अपनी मोटर साइकिल से गदरपुर जा रहे थे। करीब 1:30 पिपलिया मोड पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में कुंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। कुंवर सिंह अपने निजी कार्य के सिलसिले से मोटर साइकिल पर जा रहे थे, तभी यह भयावह घटना घटित हुई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कुंवर सिंह के शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक कुंवर सिंह अपने पीछे दो लड़कियां और एक लड़के को रोता बिलखता छोड़ गए हैं, जबकि एक लड़की की शादी है। कुंवर सिंह की असमय मौत से पीडि़त परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गदरपुर हाईवे पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा के उपाय सख्ती से लागू किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119