संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

खटीमा। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। रविवार देर शाम नानकमत्ता डियूड़ी मोड़ के पास एक युवक के जमीन पर पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने युवक को राजकीय चिकित्सालय सितारगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान फारूख (25) पुत्र जमील अहमद निवासी इस्लाम नगर वार्ड संख्या-9 खटीमा के रूप में हुई। पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
जिसके बाद पुलिस ने शव को खटीमा के पोस्टमार्टम हाउस में मोर्चरी रखवा दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार लगभग पांच बजे पड़ोस का ही एक युवक फारूख को बुलाकर ले गया। रात लगभग 8 बजे पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने उन्हें घटना की जानकारी दी। मृतक तीन भाईयों में मझला था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com