जांबाज सब इंस्पेक्टर ठगवाल को गृह मंत्रालय से स्पेशल ऑपरेशन पदक मिला

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

उत्तराखंड का नाम किया रोशन

भिकियासैण (अल्मोडा़)। उत्तराखंड के छोटे से गांव के रहने वाले रानीखेत विधानसभा तहसील भिकियासैण के नैटी गांव निवासी मोहन ठगवाल को दिल्ली गृह मंत्रालय ने उनके साहसिक कार्य के लिए स्पेशल मेडल के लिए चुना है, उसमें दिल्ली पुलिस के 18 और कर्मी भी हैं उसकी लिस्ट गृह मंत्रालय से जारी की गई है।इन्होंने देश के लिए इतना बहादुरी वाला काम किया कि अपनी जान की परवाह किए बिना हमेशा एक से एक जोखिम काम को अंजाम तक पहुंचाया है। गृह मंत्रालय द्वारा दिया गया यह पदक एक स्पेशल काम के लिए मिलता है, जब उनसे दूरभाष से बात की गई तो उन्होंने इसका सारा श्रेय अपनी पत्नी को दिया है,उनका कहना है जब भी वह ऐसे जोखिम भरे काम के लिए जाते थे पत्नी हमेशा उनका मनोबल बढ़ाती थी, और इसका सारा श्रेय उनको देना चाहते हैं। दूसरा इसका श्रेय उनको भी देना चाहते हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने काम किया है, डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा,एसीपी ललित मोहन नेगी, एसीपी हरि दया भूषण के कुशल नेतृत्व में अनेक ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके लिए उनको अन्य साहसिक कार्यों के लिए भी धन्यवाद देना चाहते हैं,जिसमें उन्होंने 2004, में हरियाणा का गैंगस्टर रामधन लीला, 2005 मे पाकिस्तानी आतंकी आबिद खां, को एनकाउंटर मे मारा ,2009 में मुन्ना बजरंगी प्रेम प्रकाश , जिसने बीजेपी के विधायक कृष्णा नंद राय, को अपनी साथी ओर मऊ के विधायक के साथ मिलकर मारा, जिस पर इंटरपोल से 7 लाख का रिवॉर्ड था उसको मुंबई से पकड़ा,2012 में इंडियन मुजाहिद्दीन के 7 आतंकियों को पकड़ा,2006 मे अंडर वर्ड डॉन दाऊद के साथी को काठमांडू से पकड़ा,।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर पहले बनाए संबंध, अब करने लगा दहेज की डिमांड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दाऊद के साथी का नाम फजलू रहमान था। प्रेम प्रकाश पांडेय बंटी पांडे, गांव खनोलिया अल्मोड़ा को भी पकड़ा। बंटी पांडे ने भी दाऊद से अलग हो कर अपना गैंग बना लिया था। उन्होंने ऐसे कार्य जारी रखने के लिए देश की सेवा के लिए अपने प्रतिश्रद्धा दोहराई है जल्द ही उनको एक नई जिम्मेदारी दी जानी है।इस खुसी से न केवल नैटी गांव ही शामिल नहीं, बल्कि पूरा उत्तराखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस साहसिक कार्य के लिए विधायक रानीखेत डा0प्रमोद नैनवाल,पूर्व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी दत्त नैलवाल, ब्लाक प्रमुख भिकियासैण चित्रा, शिल्पकार सेवा समिति के अध्यक्ष धनी राम टम्टा, राजे सिंह, टीडी शर्मा, पूर्व सैनिक बालम नाथ, दिनेश घुघत्याल, त्रिलोक भतरौजी, राधा चन्द्रा, श्रवण कुमार अग्रवाल, शंकर फुलारा, मदन मेहरा, गिरीश नैनवाल, भुपाल सिंह बिष्ट, खीम सिंह रावत, जीवन सिंह आदि ने धन्यवाद दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119