26 युवाओं से अर्द्धसैनिक बलों में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। सीमांत के 26 युवाओं से अर्द्धसैनिक बलों में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पंकज सिंह निवासी निगली बिहार एक्शटेंशन बपरोंला पश्चिमी दिल्ली को एसटीएफ की मदद से देहरादून से पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने तीन साथियों के साथ युवाओं को आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली के साथ ही जाजरदेवल, जौलजीबी में भादवि की धारा 420, 504, 506 व 120बी के तहत मुकदमे पंजीकृत थे। अगस्त 2023 के दौरान  पुलिस आरोपी को दिल्ली से पकड़कर लाई थी। बाद में आरोपी जमानत पर रिहा हुआ। बार-बार नोटिस देने के बाद भी आरोपी न्यायायल के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। टीम में अस्कोट प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल पूरन सिंह, कांस्टेबल जीवन सिंह मेहरा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119