प्लॉट बेचने के नाम पर चार प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एक व्यक्ति से 10 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
काशीपुर। पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर चार प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एक व्यक्ति से 10 लाख रूपये की धेखाधड़ी कर गुमराह करने का मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में मौहल्ला किला अफजलगढ़ जिला बिजनौर निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले अक्षय कश्यप व रविन्द्र कुमार को साफी समय से जाता है जो आपस में मौसेरे भाई भी है। उसने बताया कि बीती 10 जनवरी 2018 को उक्त दोनों के माध्यम से वह कासम हुसैन व उसकी पार्टनर पूजा जोशी से जसपुर खुर्द में 1248 स्क्वायर फिट का एक प्लॉट 10 लाख रूपये में खरीदा था जिसमें चार लाख रूपये चैक के माध्यम से दिये जिसमें कासम हुसैन ने अपनी पार्टनर पूजा जोशी के पीएनबी में जमाकर इसका भुगतान प्राप्त किया तथा शेष धनराशि छह लाख रूपये नगद कासम हुसैन को दी। जिसका खुलासा रजिस्ट्री में भी किया गया है।
उसने बताया कि जब उसे अगस्त 2021 में कुछ पैसो की आवश्यकता पड़ी तो उसने उक्त प्लाट बेचने के लिए जसपुर खुर्द के एक प्रॉपर्टी डीलर विरेन्द्र सिंह को बोला तो पता चला कि रविन्द्र सिंह ने भी उक्त प्लाट को उससे बिकवाने के लिए बोल रखा था। इस बावत जब अक्षय, रविन्द्र, कासम व पूजा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह प्लाट तो उन्हीं का है परंतु इसकी रजिस्ट्री 2016 में रविन्द्र की माता दुलारी देवी के नाम है तथा जानबूझकर उक्त लोगों ने दूसरी रजिस्ट्री उसको की है। फिर उनसे कहा कि तो जमीन का क्या होगा तब उन्होने कहा कि वह उसकी रकम वापस कर देगें। यह कह कर उन्होनें अक्षय के बैंक अकाउंट के 3-3 लाख के दो चैक दिये और बाकी रकम बाद में देने को कहा। इस दौरान जब चैक भुगतान के लिए खाते में लगाये गये तो पता चला कि उक्त चैकों का खाता तो पहले ही बंद हो चुका है। इस दौरान फिर से उक्त लोगों ने बीती 4 जनवरी 2022 को हस्तलिखित समझौता कराकर जुलाई में रकम वापस करने को कहा लेकिन आज तक उक्त लोगों ने कोई रकम वापस नहीं है और प्लॉट पर जाने पर उक्त लोग गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहते हैं कि तुमसे जो हो कर लो। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त चारों प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

उत्तराखंड के 100 सरकारी स्कूलों में एआई आधारित करियर लैब होंगी स्थापित