जिन्दगी की उम्मीदों को हार चुके दम्पति संजय सिंह के लिए बनी भिकियासैण की 108 सेवा बनी वरदान

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। तहसील भिकियासैण में जिंदगी की उम्मीदों को हार चुके परिवार के लिए भिकियासैण 108 सेवा बनी बरदान में फार्मासिस्ट कंचन भास्कर देवदूत बन कर आए,जिसमें सराईखेत निवासी संजय सिंह नेगी अपनी पत्नी सुरजी को सराईखेत से सीएचसी भिकियासैण 108 से शांय 5बजे लाये, यहां सुविधाएं नही होने के कारण हॉस्पिटल वालो ने रामनगर के लिए रेफर कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बनभूलपुरा दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की जमानत प्रार्थना पत्र पर दूसरे दिन सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रखा

रास्ते में गर्भवती महिला को तेज दर्द होने के पर फार्मेसिस्ट कंचन भास्कर ने सुरक्षित एंबुलेंस में ही पर्सव कराया,और ज़च्चा बच्चा को राम दत्त जोशी हाँस्पिटल में भर्ती कराया। इस कार्य के लिए दोनों माँता-पिता ने 108 की सेवा की सराहना करते हुए, फार्मोसिस्ट व सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119