11वीं एक छात्रा ने परिजनों की डांट से आहत होकर जहर खाकर दी जान

हल्द्वानी। 11वीं एक छात्रा ने परिजनों की डांट से आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। मुखानी थाना क्षेत्र के आरके टेंट हाउस निवासी अन्नू दीवाकर (18) पुत्री सुरेश कुमार दीवाकर कुसुमखेड़ा स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। उसके भाई ने बताया कि मंगलवार की देर शाम परिजनों ने किसी बात को लेकर अन्नू को डांट दिया था। इससे आहत होकर वह अपने कमरे में चली गई और फिर बाहर नहीं निकली।
काफी देर हो गई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई अंदर से प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजन कमरे में पहुंचे। कमरे के अंदर छात्रा बेसुध पड़ी थी और मुहं से झाग निकल रहा था। परिजनों ने छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने जहर खाने की बात कहते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com