देवभूमि उद्यमिता योजना के विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू


देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के अति दुर्गम ग्रामीण अंचल में अवस्थित श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविदयालय चकराता के रूसा हाल में शुक्रवार को उत्तराखण्ड राज्य और उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त महत्वाकांक्षी योजना “देवभूमि उद्यमिता योजना” के विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत “12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आठवें(8th) दिन प्रशिक्षण सत्र की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र के संरक्षण एवं नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक त्रिलोक नारायण,देवभूमि उद्यमिता योजना,देहरादून, समन्वयक हेमंत बंसल, देव भूमि उद्यमिता योजना, डॉ.प्रवेश के त्रिपाठी,नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना ने प्रतिभाग किया।

अपने प्रारंभिक उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ.नवीन चंद्रा ने बताया महाविद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास, रोजगारपरक शिक्षा, एवं कौशलयुक्त ज्ञान प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है साथ ही उत्तराखंड शासन तथा उच्च शिक्षा विभाग के ऐसे समस्त कार्यक्रम जिससे छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कराया जा सके, को ससमय संपन्न कराने में महाविद्यालय हमेशा तैयार हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में त्रिलोक नारायण देवभूमि उद्यमिता योजना,देहरादून, द्वारा 18 अप्रैल 2025 को ‘देवभूमि उद्यमिता विकास’ कार्यक्रम के तहत EDII द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, फिनायल, हर्बल शैम्पू व साबुन बनाने की प्रक्रिया को सिखाते हुए छात्रों ने हर्बल उत्पादों और बाज़ार में उपलब्ध उत्पादों के बीच अंतर करने पर विशेष रुचि दिखाई। E.D.I.I. समन्वयक हेमन्त बंसल ने छात्रों की सहभागिता एवं प्रशिक्षण में रुचि दिखाने वाले छात्र छात्राओं को सराहा. तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किये उनके द्वारा ये बताया गया कि वर्तमान युग में भी एक नई एवं कौशल युक्त व्यवस्था अपनाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई जा सकती है और साथ ही इस कार्य में अन्य लोगों को भी आप रोजगार प्रदान कर सकते हैं।
अंत में डॉ.प्रवेश के त्रिपाठी, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना, सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करके आज के युवा एक सफल एवं कुशल उद्यमी के रूप में अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।आज के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन चंद्रा एवं नोडल अधिकारी डॉ. प्रवेश के त्रिपाठी के साथ प्रशिक्षण एवं समन्वयक की उपस्थित में इस योजना में पंजीकृत सभी प्रतिभागियों की kit (किट)का भी वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने महाविद्यालय में श्री अर्जुन सिंह के साथ महाविद्यालय अध्ययनरत एवं देवभूमि उद्यमिता योजना में पंजीकृत सभी छात्र/छात्राओं एवं भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com