भुगतान नहीं होने पर ठेकेदार ने की 12 घंटे पेयजल सप्लाई बंद, लोगों को 12 घंटे तक पानी के लिए भटकना पड़ा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तीन महीने से बकाया भुगतान नहीं होने से खफा पेयजल वितरण कंपनी ने तल्ली हल्द्वानी में पानी की सप्लाई ठप कर दी। इसके चलते लोगों को 12 घंटे तक पानी के लिए भटकना पड़ा। बाद में स्थानीय पार्षद और लोगों की पेयजल आंदोलन की चेतावनी के बाद देर शाम छह बजे पानी की सप्लाई शुरू की जा सकी। तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में जल निगम ने विश्व बैंक की योजना के तहत पेयजल लाइनों को निर्माण किया है। निर्माण का काम कश्मीरी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। जल निगम के साथ हुए अनुबंध के अनुसार कंपनी को ही पांच साल तक हर रोज पानी के वितरण का काम भी करना है। तीन महीने से पैसे का भुगतान नहीं होने से खफा कंपनी ने गुरुवार सुबह छह बजे की जाने वाली पेयजल की सप्लाई रोक दी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज जोशी को मामले की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि पिछले तीन माह से जल निगम ने बजट का भुगतान नही किया है।

जिससे प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया है। पेयजल की सप्लाई नहीं होने से दिन भर लोगों परेशानियों को सामना करना पड़ा। पार्षद के साथ स्थानीय लोगों के आंदोलन की चेतावनी देने के बाद जल निगम और कंपनी के अधिकारियों ने बातचीत कर मामला सुलझाया। बताया गया कि जल निगम ने दोपहर में चेक से बजट का भुगतान कर दिया है। कंपनी कर्मचारियों ने बैंक में चेक को जमा करने के बाद देर शाम छह बजे पेयजल की सप्लाई शुरू की। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...सड़क किनारे खड़ी कार में मिला महिला-पुरूष का शव, कार में मृत अवस्था में बैठे मिले
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119