ब्लड कैंसर से जूझ रहे 13 माह के मासूम को मदद की दरकार, समाजसेवी हेमंत गोनिया ने 3 दिन में जुटाए एक लाख 10 हजार

Ad
खबर शेयर करें

चम्पावत। महज 13 माह का मासूम दिव्यांश ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में है और हर पल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। मासूम दिव्यांश के पिता रमेश चंद्र जोशी अब तक की अपनी सारी जमा पूंजी अपने इकलौते बेटे के इलाज में लगा चुके हैं। अब उनके हाथ खाली हैं।

दिव्यांश के पिता रमेश चंद जोशी सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र ग्राम सभा देवीपुरा बनबसा टनकपुर के पास जंगल किनारे कच्ची झोपड़ी में रहते हैं। जैसे ही इस बात का पता समाजसेवी हेमंत गोनिया को लगा, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मासूम की जिंदगी को बचाने के लिए आगे आने की अपील की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो भेजकर सगाई तुड़वाई, मुकदमा दर्ज

हेमंत गोनिया की पहल पर 6 जुलाई से 8 जुलाई मात्र 3 दिन में ₹110,000 पीड़ित के पिता को भेज दिया गया है। वही दिव्यांश के पिता ने हेमंत गोनिया को पत्र लिखकर कहा है कि सब आपकी वजह से हुआ है मैं आपको जिंदगी भर याद रखूंगा। बताया गया है कि मासूम की जिंदगी को बचाने के लिए अभी और मदद की दरकार है। इस पर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मासूम की जिंदगी जिंदगी बचाने के लिए मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि मानव की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। पीड़ित के पिता रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं दी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रानीखेत से देहरादून जा रही बस के अंदर शीशे से टकराया युवक का सिर, मौत

जो भी लोग फास्ट न्यूज़ उत्तराखंड के माध्यम से इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं, वह पीड़ित के पिता के दूरभाष नंबर पर अथवा समाजसेवी हेमंत गोनिया के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिस का विवरण निम्न दिया गया है। हेमंत गोनिया का मोबाइल नंबर 9897213226 है। पीड़ित के पिता की बैंक अकाउंट डिटेल –
रमेश चंद्र जोशी
बैंक ऑफ बड़ौदा -13620100003333
एफसीआई कोड -BARB0BANBAS
गूगल पे व मोबाइल नंबर 6️⃣3️⃣9️⃣5️⃣0️⃣3️⃣9️⃣0️⃣4️⃣8️⃣

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा -एनएचएआई ने 5 प्रतिशत तक बढ़ाए टोल टैक्स

जानकारी एवं सहायता के लिए उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

             


Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119