सरयू नदी में नहाने गया 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

बागेश्वर। सरयू नदी में नहाने गया 14 वर्षीय बालक डूब गया। बालक को डूबता देख उसके साथ बालक ने लोगों से बचाने की गुहार लगाई। तभी मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता शीला व पूर्व सैनिक शेर सिंह कोरंगा तथा एक नेपाली युवक ने बालक को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
बता दें कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जीतनगर निवासी हर्षित जोशी पुत्र केवलानंद जोशी अपने साथी अब्दुल के साथ शम्भू ताल के समीप नदी में नहाने गया हुआ था। तभी वह नदी के तेज बहाव में डूब क्षेत्र में जा पहुंचा। जिसके बाद साथी साथी युवक ने लोगों से बचाने की पुकार लगाई। उसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे शीला तथा ने लोगों ने हर्षित को नदी से बाहर निकाला। जिसके तुरंत पश्चात युवक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने बालक का उपचार किया। लेकिन कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। उसके दम तोड़ने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। घटना के बाद से पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूबा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com