15 पेटी अवैध देशी शराब के साथ भतरौजखान पुलिस नें 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर किया वाहन सीज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।


इसी क्रम में दिनांक 04.08.2021को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा दौराने चैकिंग स्थान चौड़ी घट्टी तिराहा (भतरौजखान) के पास वाहन संख्या- DL-5CD-1608 मारूति 800 कार को चैक करने पर उक्त वाहन से 15 पेटी अवैध गुलाब देशी मसालेदार शराब (कीमत करीब 54000.00) बरामद होने पर अभियुक्त 1- मुकेश कुमार पुत्र भगी राम निवासी ग्राम तड़ी पोस्ट सिमलखान तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल व 2- किशन पुत्र झुपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोड़िया हल्सौ थाना बेतालघाट जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में FIR N0- 27/2021 धारा 60/72 Ex Act बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही, बदलनी पड़ी परीक्षा तिथि

उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि उपरोक्त आरोपी बेतालघाट से शराब ला रहे थे, तथा हरड़ा भौनखाल में अवैध रूप से बेचने के फिराक में थे। पकड़ में आने पर गिऱफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में अनीश अहमद (थानाध्यक्ष भतरौजखान) कानि0 नापु संदीप सिंह आदि थे

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिसैया के मेडिकल स्टोर संचालक भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज -नशीली दवाओं की तस्करी में थे शामिल

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119