रुद्रपुर में सिडकुल के पास 15 साल के स्कूली छात्र की गला दबाकर हत्या

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के स्कूली छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। शव की पहचान ट्रांजिट कैंप, आजादनगर निवासी देवदत्त गंगवार के बेटे अंकित गंगवार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अंकित सोमवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन दोपहर में उसका शव सिडकुल के पास सुनसान मैदान में पाया गया। मृतक के पिता देवदत्त ने बताया कि उन्होंने अंकित को स्कूल के लिए तैयार कर घर से भेजा था, जबकि वे खुद फैक्ट्री में काम के लिए चले गए। दोपहर में एक रिश्तेदार ने उन्हें बेटे का शव मिलने की सूचना दी। अंकित ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। पिता को समझ नहीं आ रहा कि अंकित स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंचा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भोटिया पड़ाव क्षेत्र में धारदार चाकू से हमला करने की वारदात में शामिल शातिर मोहनिया और उसका साथी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि हत्या के कारणों और दोषियों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119