15 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी युवक पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

नैनीताल। नैनीताल में एक नाबालिग किशोरी के मां बनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे एक महिला अपनी लगभग 15 वर्षीय बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची। मेडिकल जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि किशोरी गर्भवती है और प्रसव की स्थिति में है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दे दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और किशोरी व उसकी मां से पूछताछ की। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दो साल पहले उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से पहचान हुई थी। युवक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले का निवासी है और करीब तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल आया था, जहां वह एक रेस्टोरेंट में कार्यरत था।
बताया गया कि आरोपी युवक और किशोरी के बीच पिछले कुछ समय से संबंध थे, जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। किशोरी वर्तमान में नौवीं कक्षा की छात्रा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने पुष्टि की कि आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे शीघ्र ही न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। किशोरी और नवजात दोनों की चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है। साथ ही, जिला प्रशासन और बाल कल्याण विभाग की ओर से भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com