किसान सेवा सहकारी समिति में 18 करोड़ 33 लाख का दायित्व पारित-

खबर शेयर करें

समिति के अध्यक्ष हेमचंद दुर्गापाल ने बैठक की अध्यक्षता

मोटाहल्दू(नैनीताल)। बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लि. मोटाहल्दू में 42वें वार्षिक अधिवेशन में 18 करोड़ 33 लाख का अधिकतम दायित्व पारित किया गया। वार्षिक अधिवेशन कोविड-19 के कारण वर्चुअल माध्यम से समिति कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें किसानों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष हेमचंद दुर्गापाल ने बैठक की अध्यक्षता की। समिति के प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश सिंह शाही ने गत वर्ष की कार्यवाही पड़ी। आंकिक विपिन चंद्र बमेटा ने वर्ष 2021 का संकलन पत्र पढ़ा, जिसमें वर्ष का लाभ 7.90 लाख रहा।

अध्यक्ष दुर्गापाल ने बताया कि समिति से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ढाई एकड़ से कम जमीन पर एक लाख रुपए ऋण वितरित किया जा रहा है। इस वर्ष समिति ने एक करोड़ 45 लाख फसली ऋण तथा 18 लाख दुधारू पशु योजना में ऋण वितरित किया गया।  बैठक में इस दौरान समिति के अध्यक्ष हेमचंद दुर्गापाल, हरिप्रिया जोशी, संचालक हरीश चंद्र भट्ट, दलीप सिंह गढिय़ा, चंद्र शेखर कबड्वाल, शिरोमणि चौबे, विनोद पाठक, संजय पाठक, तारा दत्त लोशाली, चंद्रप्रकाश शाही, बिपिन चंद्र बमेटा, प्रकाश जोशी, रोहित कुमार, लोकेश भट्ट आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119