वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं बैठक संपन्न

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र मटेला अल्मोड़ा पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18 वीं बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा. अनिल कुमार शर्मा निदेशक प्रसार शिक्षा, गो.ब. पन्त कृषि एवं प्रौ विश्वविद्यालय पन्तनगर द्वारा की गयी। निदेशक प्रसार द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी कार्ययोजना में कलस्टर में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन किया जाये साथ ही साथ जनपद दूरस्त कृषकों तक अपनी पहुच सुद्धढ़ करने का प्रयास किया जाये। बैठक में डा. एस. एस. सिंह सचिव वैज्ञानिक सलाहकार समिति प्रभारी अधिकारी द्वारा वर्ष 2022 के प्रगति आख्या एवं 2023 की आगामी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। विगत वर्ष के कार्यों में मुख्य रूप से फसलों के उन्नत बीजों का प्रयोग, फल सब्जी उत्पादन, रोग कीट प्रबन्धन, इत्यादि कार्यों का उल्लेख किया गया ।


इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डा. जितेन्द्र क्वात्रा, डा. संजय चौधरी, प्राध्यापक उद्यान डा डी.सी. डिमरी, एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. सुभाष चन्द्रा गो. ब.पन्त कृषि एवं प्री विश्वविद्यालय पन्तनगर, द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. बी.एम. पाण्डे एवं वैज्ञानिक डा. आई. डी. भट्ट गो.ब. पन्त हिमालयन संस्थान कोसी, कटारमल रेखीय विभाग के अधिकारीगणों, वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों एवं प्रगतिशील कृषकों एवं केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा. एस. एस. सिंह सचिव वैज्ञानिक सलाहकार समिति प्रभारी अधिकारी द्वारा सभी माननीय सदस्यगणों का धन्यवाद किया गया । निदेशक प्रसार शिक्षा, पन्तनगर द्वारा केन्द्र के प्रक्षेत्र के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, अल्मोड़ा द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119