इंग्लैंड में मैनेजमेंट कोर्स कराने के नाम पर 20 लाख की ठगी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

काशीपुर। इंग्लैंड विवि से मैनेजमेंट का कोर्स कराने के नाम पर एक युवक से 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आइल्स संचालक दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड 11, भौना कॉलोनी निवासी तेजवीर सिंह पुत्र विरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह इंग्लैड जाना चाहता था। इस बीच उसका संपर्क गदरपुर में आइल्स सेंटर चलाने वाले विक्रम सिंह पुत्र हरविंदर सिंह व अमरजीत से हुआ। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इंग्लैंड के विवि से एमएससी लॉजिस्टिक एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट का कोर्स करवा देंगे, इसके लिए 20 लाख रुपये का खर्च बताया। इस पर रकम संचालकों को दे दी। तीन अक्तूबर 2022 को इंग्लैंड विवि पहुंचा। वहां विवि ने आईडी पासवर्ड मांगा तो विक्रम सिंह से संपर्क किया। लेकिन वह टाल मटोल करता रहा और आईडी पासवर्ड नहीं दिया।

इसके बाद किसी तरह निजी खर्चे पर इंडिया वापस आ गया। आरोप लगाया कि जब विक्रम के पास पहुंचा तो उसने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं तेजवीर की तहरीर पर पुलिस ने विक्रम व अमरजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आइल्स स्वामी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोप लगाने वाले तेजवीर को स्टडी वीजा पर इंग्लैड भेजा था। जिसका पैकेज 12 लाख था। वहां सात माह रहने के बाद जब उसका मन नहीं लगा तो वह अपनी मर्जी से वापस आ गया। अब वह उनसे जबरन पैसे वापस मांग रहा है। उन्होंने बताया इसकी शिकायत एसएसपी से भी की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119