नाबालिग से दुष्कर्म में बुजुर्ग को 20 साल का सश्रम कारावास

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को पॉक्सो कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। पीड़िता को चार लाख रुपये प्रतिकर देने का भी कोर्ट ने आदेश दिया है। मामला 24 मई 2022 का है।

भीमताल क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की किशोरी किसी काम से घर से निकली थी। इसी दौरान 60 वर्षीय आरोपी प्रकाश चंद्र ने नाबालिग को रोका और धमकाते हुए उसे झाड़ी में खींच लिया। यहां जबरन बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो सहित घर में घुसकर मारपीट धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई : मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल एवं एकाउन्टेन्ट कोषागार नैनीताल को एक लाख 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया था। 25 जुलाई 2022 को पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला। गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर स्पेशल जज पॉक्सो सुधीर तोमर की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी प्रकाश चंद्र को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। पीड़िता को चार लाख रुपये प्रतिकर देने का भी कोर्ट ने आदेश दिया है। मामले में अभियोजन अधिकारी सुनीता भट्ट और एडीजीसी हेमा सुयाल रहीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का होगा आयोजन - उत्तराखण्ड के वीरता पदक विजेता सैनिकों और प्रदेश में उल्लेखनीय सामाजिक योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों  को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119