25.3 किलो अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार -मेरठ ले जाया जा रहा था माल

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ चल रही कड़ी मुहिम के तहत देघाट थाना पुलिस और एसओजी अल्मोड़ा ने मंगलवार तड़के बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त टीम ने भाकुड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 25.300 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह खेप पौड़ी–अल्मोड़ा बॉर्डर से मेरठ ले जाई जा रही थी।

तड़के चेकिंग के दौरान यूपी नंबर की कार UP 15-BC-5054 को रोका गया। तलाशी में कार से भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसके बाद गजेन्द्र शर्मा (48 वर्ष), निवासी बहादुरपुर, गाजियाबाद और सौरभ कुमार (24 वर्ष), निवासी हसनपुर कला, मेरठ को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत देघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देहरादून मारपीट मामला गरमाया, पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे के तीन असलहा लाइसेंस निलंबित

बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 6 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कालिंका (पौड़ी) और सराईखेत बॉर्डर से गांजा खरीदकर मेरठ ले जा रहे थे। पुलिस अब सप्लाई चैन और दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुटी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिए कैशलेस उपचार सहित व्यापक सुधार के निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को त्वरित और प्रभावी बताया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आईएमईआई से छेड़छाड़ अब गैर-जमानती अपराध, तीन साल की जेल या 50 लाख रुपये जुर्माना

पुलिस टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल उपेंद्र यादव, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार और कांस्टेबल गणेश दत्त पांडे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119