नैनीताल जिले के 26 हिस्ट्रीशीटर लापता -ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के 26 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकॉर्ड में लापता हैं। ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। जबकि छह आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। दो हिस्ट्रीशीटरों की अलग-अलग वजहों से पहले मौत हो चुकी है। आचार संहिता के दौरान पुलिस ने दैनिक निरोधात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट जारी की है। आंकड़ों के मुताबिक पुलिस के रिकॉर्ड में कुल 147 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनमें से 113 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में मौजूद हैं। 26 लापता हैं। इन आरोपियों के खिलाफ चोरी, डकैती, अराजकता, झगड़ा-फसाद व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
दो हिस्ट्रीशीटरों की पूर्व में मौत हो चुकी है। साथ ही छह हिस्ट्रीशीटर पहले से ही जेल में हैं। एक के खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसके अलावा गुंडा अधिनियम में नैनीताल जिले में पुलिस ने नौ के चालान किए हैं। नौ वांछित अभियुक्त हैं जिनमें से एक की गिरफ्तारी हो पाई है। बाकी आठ की गिरफ्तारी शेष है। एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों और वांछित अपराधी जो कि फरार या लापता हैं, उनकी गिरफ्तारी को टीमें लगी हैं। कहा कि निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com