सहकारी समितियों में जल्द होगी 279 कैडर सचिवों की भर्ती, सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने दिए निर्देश

देहरादून। सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक सहकारी समितियों में लंबे समय से रिक्त 279 कैडर सचिवों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
डॉ. रावत ने बताया कि विभिन्न जनपदों में होने वाली नियुक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है:
टिहरी: 46
पौड़ी: 44
ऊधमसिंह नगर: 27
देहरादून व चमोली: 25-25
हरिद्वार: 21
रुद्रप्रयाग: 18
पिथौरागढ़: 24
नैनीताल व अल्मोड़ा: 23-23
उत्तरकाशी: 2
चंपावत: 1
उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से समितियों में कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आएगी, कार्यों में तेजी आएगी और अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचेगा।
थीम आधारित मेलों के आयोजन के निर्देश
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक विशेष थीम आधारित सहकारी मेलों के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मेलों की तैयारी में कोई कमी न रहे और आमजन की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित की जाए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा
बैठक में उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। काशीपुर में बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की भूमि से संबंधित प्रकरण के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को मौखिक निर्देश भी दिए गए।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि अप्रैल 2023 से अब तक संघ को कुल 97 निर्माण कार्य (लगभग ₹43.87 करोड़ की लागत) आवंटित हुए हैं, जिनमें से 38 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 59 अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा समेकित परियोजना, जिला सहकारी बैंक और गोदाम निर्माण जैसे कार्य भी प्रस्तावित हैं।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निबंधक सहकारिता डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निबंधक एवं प्रबंध निदेशक इरा उप्रेती, महाप्रबंधक समुन कुमार, अधिशासी अभियंता मोहसिन अली, डेवलपमेंट ऑफिसर रोहित रस्तोगी, सरिता पासी, अंकित जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com