चक्रवात दित्वाह से तमिलनाडु में 3 की मौत, रेड अलर्ट जारी -स्कूल बंद और उड़ानें रद्द

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। चक्रवात दित्वाह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से हुई भारी बारिश और हादसों में तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत हो गई है। तूतीकोरिन और तंजावुर में दीवार गिरने से 2 लोगों की जान गई, जबकि मयिलादुथुराई में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 29 नवंबर की रात 11:30 बजे तक चक्रवात 10.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 80.6 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। यह वेदारण्यम से 90 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व, कराईकल से 90 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व, और चेन्नई से लगभग 260 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। विभाग का अनुमान है कि तूफान अगले 24 घंटों तक उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा के समानांतर बना रहेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा निवासी से 1.18 करोड़ की ठगी -गोल्ड माइनिंग-फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का दिया झांसा

रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। समुद्री गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। पुडुचेरी विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा सभी परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं। पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में सोमवार तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित

लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते तमिलनाडु में 54 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इंडिगो ने जाफना, तूतीकोरिन और तिरुचिरापल्ली की उड़ानों को रद्द किया है। कई ट्रेनों का समय भी बदला गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उपचार के दौरान महिला की मौत- कर्मचारी पर लापरवाही व रिश्वत लेने के आरोप

राहत एवं बचाव कार्य तेज

राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 28 टीमें तैनात की गई हैं। तमिलनाडु के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के. रामचंद्रन ने कहा कि सरकार युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य कर रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें एयरलिफ्ट की जाएंगी। वायुसेना और तटरक्षक बल को भी सतर्क कर दिया गया है।

कई इलाके जलमग्न

थूथुकुडी और वेदारण्यम के अनेक क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। नागपट्टिनम के अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर के गर्भगृह में भी पानी भर गया। वेदारण्यम में लगातार बारिश से 9,000 एकड़ नमक उत्पादन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी -दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, सात घायल

श्रीलंका में भारी तबाही

चक्रवात दित्वाह के कारण श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लापता हैं। कोलंबो एयरपोर्ट पर 300 भारतीय यात्री तीन दिन से फंसे हुए हैं, जिन्हें भारतीय दूतावास खाद्य सहायता उपलब्ध करा रहा है। भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत 27 टन राहत सामग्री भेजी है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119