निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण


एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण में बाँड़ नाथ सोसाइटी के सौजन्य से केवीआर हाँस्पिटल काशीपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बुली देबी,समिति के अध्यक्ष बालम नाथ व लीलाबिष्ट, गायनी डा0 रिची सिंह सोलंकी आदि ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। शिविर में -300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई मुफ्त बांटी।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक जनरल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, जनरल फिजीशियन, न्यूरो सर्जन, ईएनटी, नवजात शिशु रोग के अलावा कयी विशेशज्ञ डाक्टरों ने प्रतिभाग किया। बाँड़नाथ सोसायटी के अध्यक्ष बालम नाथ गोस्वामी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर भिकियासैंण के नर सिंह वैंकट हाल में आयोजित किया गया। शिविर सुबह -10 बजे से – 2 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर को सफल बनाने में वैंकट हाल के आँनर दरबान बिष्ट द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। सोसायटी के अध्यक्ष बालम नाथ ने क्षेत्र के सभी पात्र लोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने पर केवीआर हास्पिटल सभी स्टाफ का धन्यवाद किया,और कहा कि सोसायटी समय- समय पर क्षेत्र के उत्थान के लिए शिविर लगाती रहेगी।
इस मौके पर केवीआर हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेकटर मोहित वोहरा , मार्केटिंग मैनेजर संदीप शर्मा, डॉक्टर अर्जुन सिंह, डॉक्टर वासिफ, डॉक्टर इमरान, पवन सेनी, गौरव सिंह , रमरुचि झा, अमित कुमार, शाहरुख़, शृष्टि, काशिफ़ा, नगमा खान, विमला सेनी, रीना, संजय, बहादुर सिंह
,दिनेश घुग्त्याल,दीपक बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,हरीश बिष्ट देवगिरी, आदि लोग शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com