मोटाहल्दू में गौला खनन संघर्ष समिति का 38वे दिन का धरना जारी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला खनन संघर्ष समिति का 38वे दिन का धरना जारी रहा। आज धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर गणेश उपाध्याय ने अपना समर्थन दिया और पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट से फोन पर बात कर ओवरलोड एवं अवैध माल जो बाहर से लोकल के स्टोन क्रेशर एवं स्टॉक में पड़ रहा है उसको रोकने की अपील की। वहीं दूसरी ओर गुस्साए वाहन स्वामियों ने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट का पुतला फूंका। सांसद के झूठे आश्वासन का आरोप वाहन स्वामीयो ने लगाया कि हर बार वह मुख्यमंत्री से मिलाने एवं बात करने की बात करते हैं ।अपनी मीठी मीठी बातों से वाहन स्वामी को घुमाते रहते हैं और काम नहीं करते।

आज धरने में संयोजक रमेश चंद जोशी ,लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल, सुरेश चंद जोशी, रमेश कांडपाल, इंदर सिंह नयाल ,गणेश वीर खानी, राजू चौबे ,बंशीधर भट्ट, सुरेश भट, भास्कर भट्ट, मोहन भट्ट, मनोज बिष्ट ,नवीन पपोला, नवीन जोशी , मदन उपाध्याय, अनिल पंत ,नवल जोशी, गोकुल भट्ट कमल बिष्ट, दीपू बचखेती, आशुतोष जग्गी, नंदा बल्लभ नैनवाल, मनोज चौधरी, सुरेश गढ़िया सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119