होमगार्ड से साइबर ठगी: लोन लेकर ट्रांसफर किए 4.90 लाख, एफडी–आरडी भी तोड़ी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने हल्द्वानी कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड के बैंक खाते में सेंध लगाकर न सिर्फ पर्सनल लोन ले लिया, बल्कि उस राशि को अन्य खाते में ट्रांसफर भी कर दिया। इतना ही नहीं, जालसाजों ने होमगार्ड की एफडी व आरडी तक तोड़कर लाखों रुपये हड़प लिए। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कानूनी प्रार्थना पत्र के अनुसार होमगार्ड सुरेंद्र सिंह का बैंक खाता दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक में है। 16 अक्टूबर को जब वह एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे, तो रकम नहीं निकली। इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया, जहां बैंक कर्मी रेखा जलाल ने नया एटीएम कार्ड जारी किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी समारोह में युवकों का उत्पात -पथराव में दो घायल, मेकअप विवाद पर दूसरी शादी में भी मारपीट

खाता चेक करने पर पता चला कि उसी दिन उनके खाते से ₹2,45,181 का पर्सनल लोन लिया गया था, जिसे बाद में साइबर ठगों ने कुल ₹4.90 लाख की रकम के साथ दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया। यहीं नहीं, ठगों ने सुरेंद्र की एफडी व आरडी भी तोड़ दी, जिसमें ₹3.11 लाख जमा थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किसानों और महिलाओं को मिलेगा मजबूत आर्थिक सहारा -कल्याण योजना के तहत 5 लाख तक ब्याज-मुक्त ऋण -1.68 लाख महिलाएँ बनीं ‘लखपति दीदी’

बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूरी कार्रवाई इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से की गई, जबकि सुरेंद्र के अनुसार उन्होंने कभी भी इंटरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन नहीं किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांगला क्षेत्र में भालू का आतंक, एक की मौत—तीन घायल

इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी शर्मा ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119