जब तक रेट नहीं, तब तक गेट नहीं नारे के साथ मोटाहल्दू में गौला खनन संघर्ष समिति का 46वें दिन धरना जारी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। जब तक रेट ,नहीं तब तक गेट नहीं नारे के साथ मोटाहल्दू में गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले 46वें दिन धरना जारी रहा। आज वाहन स्वामी ने कहा 24 दिन के लिए हम अपनी गाड़ियां गौला में नहीं डालेंगे। सरकार ने 1 माह का गौला खोलने का रीनिवल महज वाहन स्वामियों का पैसा बर्बाद करना है। संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा इस समय एक गाड़ी आरटीओ कार्यालय से रिलीज कराने के लिए ₹100000 चाहिए 1 महीने के लिए वाहन स्वामी इतना पैसा वसूल नहीं पाएंगे इसलिए सरकार को कम से कम 3 महीने का एक्सटेंशन लेना चाहिए।

आज धरना देने वालों में अध्यक्ष जीवन कबडवाल, हरीश चंद्र पांडे, लवली गिल, मोहम्मद शादाब, ललित जोशी, श्री राधे श्याम ,गोकुल भट्ट, राजू चौबे, मदन उपाध्याय, रमेश चंद जोशी कोषाध्यक्ष ,इंदर सिंह नयाल, पूरन पाठक, मनोज बिष्ट ,नवल जोशी ,नरेंद्र नैनवाल, सावन पथनी ,बसंत जोशी ,अनिल पंथ, दीपक बचखेती, भुवन चंद्र पवार बीडीसी मेंब,र मनोज चौधरी, अमरदीप पांडे, बंशीधर भट्ट ,उमेश बर्जवासी, रेवाधर जोशी, संजय शर्मा ,देवेंद्र पाल, गुड्डू पांडे ,गणेश चंद्र, हरीश मेहता, गोपाल चौधरी, खीमानंद, आशुतोष जग्गी ,संतोष अग्रवाल, ललित जोशी ,नवीन अन्डोला आदिवासी स्वामी मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119