किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 70 मकान मालिकों से सात लाख जुर्माना वसूला

खबर शेयर करें

देहरादून। थाना पुलिस ने रविवार को सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत 70 मकान मालिकों पर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर सात लाख का जुर्माना लगाया गया। जबकि 30 संदिग्धों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। पछुवादून में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

रविवार को सेलाकुई थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र, जमनपुर, हरिपुर खैरी, निगम रोड, प्रगति विहार में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जांच कर भौतिक निरीक्षण किया गया। हालांकि औद्योगिक क्षेत्र में तीस हजार से अधिक श्रमिकों के काम करने के चलते पुलिस के लिए सत्यापन अभियान मुश्किल हो जाता है, बावजूद इसके मकान मालिकों, हॉस्टल संचालकों को समय-समय पर किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने की नसीहत दी जाती है। रविवार को किए गए सत्यापन अभियान के दौरान 70 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक से दस हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किए। कुल सात लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सत्यापन अभियान आगे भी चलता रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119